करोड़ों रूपये की धोखाध़डी करने वाले आरोपी गुजरात से गिरफ्तार, भोपाल पुलिस को मिली कामयाबी!

517

करोड़ों रूपये की धोखाध़डी करने वाले आरोपी गुजरात से गिरफ्तार, भोपाल पुलिस को मिली कामयाबी!

 

भोपाल: करोड़ों रूपये की धोखाध़डी करने वाले आरोपी को भोपाल पुलिस द्वारा गुजरात से गिरफ्तार किया गया है।

भोपाल शहर में शरीर संबंधी ,सम्पत्ति संबंधी आपराधो पर नियंत्रण रखने तथा अपहृत मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत् प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा भोपाल पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । जिसके तारतम्य में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज श्री राकेश सिंह बघेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए धोखाधडी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की हैं।

  *घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 27/11/23 आवेदक अंकित गुप्ता आत्मज श्री शंकर गुप्ता निवासी-म.नं. 88, शांतिनगर, भोपाल म.प्र. के आवेदन जाँच पर अनावेदकगण बच्चू भाई भूरा भाई अगोला, हर्ष बच्चू भाई अगोला एवं रमा बहन बच्चू भाई अगोला के विरूद्ध अपराध क्रमांक 840/23 धारा 406,420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

 *पुलिस कार्यवाहीः*- घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपीगणो की तलास हेतु टीम गठित कर वरिष्ठ अधिकारियो से अनुमति प्राप्त कर गुजरात रवाना की गई थी । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी गण बच्चू भाई पिता स्व. भूरा भाई अगोला, रमाबेन पति बच्चू भाई अगोला व हर्ष पिता बच्चू भाई आगोला को युनिवर्सिटी रोड थाना गाधीग्राम से अभिरक्षा में लेकर वैधानिक कार्रवाई की गई एवं आरोपीगण से हिकमतअमली से पूछताछ किया जिनके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया । विधिवत कार्रवाई की जाकर कर माननीय न्यायालय भोपाल के समक्ष पेश किया गया

*गिरफ्तार आरोपी का विवरणः* –  

1. हर्ष पिता बच्चू भाई अगोरा उम्र 32 ,साल नि.फ्लेट न. 102 महिर्षि टावर झालाराम गुजरात युनिवर्सिटी रोड थाना गाधीग्राम राजकोट गुजरात

2. बच्चू भाई पिता स्व. भूराभाई अगोला उम्र 76 साल निवासी फ्लेट न. 102 महिर्षि टावर झालाराम गुजरात युनिवर्सिटी रोड थाना गाधीग्राम राजकोट गुजरात

3.रमाबेन पति बच्चू भाई अगोला उम्र 67 साल निवासी फ्लेट न. 102 महिर्षि टावर झालाराम गुजरात युनिवर्सिटी रोड थाना गाधीग्राम राजकोट गुजरात

*आपराधिक रिकार्डः*-1. अपराध क्रमांक 840/23 धारा 406,420 भादवि (थाना हनुमानगंज भोपाल )

2. अपराध क्रमांक 505/23 धारा 420,406,114 भादवि (थाना पद्दर कच्छ गुजरात)

*भूमिका* – वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया,उनि अमित भदौरिया,आरक्षक 3476 गौतम सिकरवार,आरक्षक 3485 जितेन्द्र राजावत, प्रआर 1336 मोहन की सराहनीय भूमिका रही है ।