फेसबुक पर अश्लील फोटो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार

449

 मध्यप्रदेश की शहडोल पुलिस ने मोबाइल फोन पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक नाबालिग का अश्लील फोटो वायरल करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले की एक नाबालिग आदिवासी लड़की ने एसपी शहडोल को शिकायत किया कि उसकी अश्लील फोटो फेसबुक में किसी ने वायरल कर दिया है।

सायबर सेल ने जांच किया तो मोबाइल फोन की लोकेशन मुम्बई में दिखी। कल शाम जब वह बुढ़ार में दिखा तो बुढ़ार पुलिस ने आरोपी युवक महेन्द्र महरा को गिरफ्तार कर लिया।

जांच में पता लगा, मिस काल से हुई दोस्ती में महेन्द्र ने युवती से दुष्कर्म भी किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।