रिश्वत लेने का आरोप, विधायक ने किया हंगामा, खोया आपा, FIR

1063

रिश्वत लेने का आरोप, विधायक ने किया हंगामा, खोया आपा, FIR

महेंद्र परिहार की रिपोर्ट

दमोह: जिले की पथरिया विधानसभा की विधायक रामबाई परिहार ने नगर परिषद कार्यालय में गाली गलौज कर अपना आपा खोया। इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष के भाई सुंदर विश्वकर्मा ने पथरिया थाने में FIR दर्ज कराई है।
बताया गया है कि इसका मुख्य कारण था कि उन पर ₹500000 रिश्वत मांगने का आरोप लगा था।

जैसे ही विधायक के सामने रिश्वत लेने का आरोप लगा, उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा के भाई जय कुमार के सामने गाली गलौज कर अपना आपा खो दिया। विधायक सीएमओ कार्यालय किसी संबंध में पहुंची थी तभी
नगर परिषद अध्यक्ष के भाई जय कुमार और निर्माण करने वाले ठेकेदार शिवराम पटेल भी पहुंच गए। यहां पर वार्तालाप हुई और आरोप लगने के बाद विधायक ने अपना आपा खो दिया और ठेकेदार से भी बहस हुई। ठेकेदार द्वारा पैसे मांगने के मुकरने के बाद विधायक ने अपना पूरा गुस्सा नगर परिषद के अध्यक्ष सुंदर विश्वकर्मा के भाई जयकुमार पर निकाला जिसमें गाली गलौज का भी उपयोग हुआ।

पूरा घटनाक्रम नगर परिषद कार्यालय का है जिसमें सीएमओ ज्योति सुनहरे की मौजूदगी रही। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। नगर परिषद अध्यक्ष के भाई सुंदर विश्वकर्मा ने पथरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज भी कराई है।

देखिए FIR की कॉपी-

WhatsApp Image 2023 07 18 at 15.42.04

WhatsApp Image 2023 07 18 at 15.42.01

WhatsApp Image 2023 07 18 at 15.42.01 1

WhatsApp Image 2023 07 18 at 15.41.59

WhatsApp Image 2023 07 18 at 15.41.58

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, नगर परिषद अध्यक्ष के भाई सुंदर विश्वकर्मा-