Accused Officers do not Come : भ्रष्टाचार के आरोपी अफसर जांच के लिए बुलाने पर नहीं आते, नाराज लोकायुक्त ने सरकार को पत्र लिखा!

169

Accused Officers do not Come : भ्रष्टाचार के आरोपी अफसर जांच के लिए बुलाने पर नहीं आते, नाराज लोकायुक्त ने सरकार को पत्र लिखा!

मामले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को निर्देश जारी किया!

Bhopal : भ्रष्टाचार के मामले में अधिकारियों के जवाब देने के रवैए से लोकायुक्त संगठन नाराज है। मामले को लेकर लोकायुक्त ने सरकार को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया कि भ्रष्टाचार के मामले में जवाब देने के लिए मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी ही जवाब देंगे। कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के मामले में जवाब देने पर लोकायुक्त ने नाराजगी जताई है।

लोकायुक्त ने कहा कि कर्मचारियों के पास मामले से जुड़ी जानकारी नहीं रहती है। अगर अधिकारी लोकायुक्त के सामने जवाब देने के लिए उपस्थित नहीं है तो अपर सचिव स्तर की अधिकारी जवाब देंगे। मामले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को निर्देश जारी किया है। लोकायुक्त और उप लोकायुक्त के पास होने वाली शिकायतों और जांच संबंधी मामलों में प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ अफसरों को भेजने पर जीएडी ने सख्ती के संकेत दिए हैं।
जीएडी से लोकायुक्त कार्यालय ने इसे लेकर नाराजगी जताई थी, कि शिकायतों और जांच के संबंध में बुलाए जाने पर राजधानी में पदस्थ सीनियर अफसर खुद नहीं जाते हैं और ऐसे अफसरों को भेजते हैं जिन्हें या तो पूरे मामले की जानकारी नहीं होती है या फिर वे संबंधित मामले में कार्रवाई को लेकर निर्णय कर पाने में सक्षम नहीं होते हैं। इसके बाद जीएडी ने इसको लेकर सभी विभागों को लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

लोकायुक्त संगठन कार्यालय ने 12 मार्च 2025 को लोकायुक्त या उपलोकायुक्त की जांच से संबंधित मामलों में बुलाए जाने पर आधी अधूरी जानकारी के साथ हाजिर होने वालों को लेकर जीएडी को चिट्ठी लिखी थी और इस मामले में जिम्मेदार अफसरों को ही भेजने के लिए कहा था। इसके बाद जीएडी ने यह निर्देश जारी किए हैं।