विश्व जागृति मिशन के संस्थापक Acharya Sudhanshu Ji Maharaj के सात दिवसीय सत्संग आज से

970
Acharya Sudhanshu Ji Maharaj

भोपाल: परम पूज्य सुधांशु जी महाराज (Acharya Sudhanshu Ji Maharaj)का 7 दिवसीय सत्संग कार्यक्रम आज 25 अक्टूबर (सोमवार) से 31 अक्टूबर (रविवार) तक होगा।

विश्व जागृति मिशन भोपाल मण्डल के प्रधान श्री एम.पी. उपाध्याय ने जानकारी दी कि कोरोना गाइड लाइन के कारण यह सत्संग ऑन लाइन लाइव प्रसारित होगा। यह कार्यक्रम भोपाल मण्डल की तरफ से हो रहा है।

https://paliwalwani.com/indore/do-not-ignore-the-fear-of-god-and-his-rate-in-life-sudhanshuji

Law and Constitution ! कानून और संविधान: यही है मूल कर्तव्यों के पालन का सबसे सही समय!

उल्लेखनीय है कि राजधानी भोपाल में आचार्य सुधांशु जी महाराज(Acharya Sudhanshu Ji Maharaj) के पूर्व में भी कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं जिसमें हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित होकर लाभांवित होते रहे हैं।

https://paliwalwani.com/indore/do-not-ignore-the-fear-of-god-and-his-rate-in-life-sudhanshuji

सत्संग कार्यक्रम में महाराजश्रीAcharya Sudhanshu Ji Maharaj0 के गीता, वेद, पुराण एवं अन्य धार्मिक ग्रन्थों के संदेश पहुंचाने के कार्यक्रम प्रसारण यूट्यूब एवं दिशा टी.वी. चैनल पर प्रात: 8:00 बजे से 9:00 बजे तक लाइव प्रसारण के साथ होगा।