Acquisition of Buses : PM की भोपाल रैली के लिए 1600 बसें अधिग्रहित

730
Acquisition of Buses

Indore : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवम्बर को भोपाल आ रहे हैं। वे बिरसा मुंडा की जयंती पर ‘जनजातीय गौरव दिवस’ सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन के लिए प्रदेशभर से करीब 2 लाख आदिवासियों को भोपाल लाने की तैयारी है। इन सभी को लाने के लिए इंदौर संभाग से 1600 बसों को अधिग्रहित किया जाएगा। लग्न-सराय होने के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी होना तय है।

बसों के अधिग्रहण से उन यात्रियों को ज्यादा परेशानी हो सकती है, जिन्होंने पहले से कहीं जाने की तैयारी कर रखी है या जो रोज अप-डाउन करते हैं। 14 नवंबर को बसों का अधिग्रहण होगा और 16 नवंबर को लाए गए आदिवासियों को उनके गंतव्य पर छोड़ने के बाद बसें फ्री होंगी। यदि कोई 14 नवंबर से 16 नवंबर तक बस से यात्रा करने का सोच रहे हैं, तो सोच समझकर घर से निकलिए। क्योंकि, आपको बस में जगह मिलेगी या नहीं क्या पता नहीं! क्योंकि, इन 3 दिनों में विभिन्न रूटों पर कम बसें चलेंगी।

प्रदेश का परिवहन विभाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर इंदौर संभाग की 16 सौ बस को अधिग्रहित करने जा रहा है। भोपाल में 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। वहीं, बिरसा मुंडा की जयंती पर जंबूरी मैदान में आयोजित इस जनजातीय महासम्मेलन आयोजन में प्रदेश भर के लगभग 2 लाख आदिवासियों को लाने की तैयारी है।

इसे लेकर परिवहन विभाग ने बसें अधिग्रहित करने का निर्णय लिया है। ये बसें आदिवासी अंचलों में जाकर वहां से उन्हें लेकर भोपाल में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री की जनजाति रैली में लेकर जाएगी। लेकिन, इस पूरी प्रक्रिया में इन बसों को 14 तारीख से ही अधिकृत कर लिया जाएगा और 16 तक यह बसें अनुबंधित रहेंगी। इसके चलते पूरे संभाग में यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। डेली अप-डाउन करने वाली यात्रियों या विवाह समारोह में शामिल होने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।