

ACS डॉ राजौरा सिंहस्थ 2028 के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे
उज्जैन। मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ राजेश राजौरा की अध्यक्षता में आगामी सिंहस्थ 2028 महापर्व के अंतर्गत विकास कार्यों की समीक्षा बैठक रविवार 2 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।
डॉ राजौरा के द्वारा सर्वप्रथम बाह्य सड़क एवं परिवहन तत्पश्चात आंतरिक मार्गों का चौड़ीकरण, विद्युत व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, पुलिस, आपदा, सुरक्षा एवं संचार एवं आईटी व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था, मंदिरों का सौंदर्यीकरण/ विकास और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी। बैठक में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहेंगे।