Action Against Absentees: जिला पंचायत की बैठक में नहीं पहुंचे अफसर, CM और विभागीय मंत्री तक जाएगी शिकायत
भोपाल:जिला पंचायत भोपाल की महिला बाल विकास स्थायी समिति की बैठक में जिम्मेदार अफसर की अनुपस्थिति को लेकर जमकर हंगामा हुआ। यह बैठक सभापति चंद्रेश सुरेश राजपूत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सचिव सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बैठक का एजेंडा रखा, लेकिन बैठक में महिला बाल विकास अधिकारी सुनील सिंह सोलंकी अनुपस्थित रहे। इस पर सभापति ने कहा कि दो साल बाद पहली बार समिति की बैठक हो रही है, उसमें भी जिला अधिकारी गायब है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि अफसर जनप्रतिनिधियों के कामों को अनदेखी करते हैं। इसकी शिकायत सीएम, विभागीय मंत्री और कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से की जाएगी।
सभी ने अनुपस्थित अधिकारी सोलंकी के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही जा रही है। बैठक में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नर्सिंग आॅफिसर को प्रमाण-पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।