Action Against Drugs : इंदौर में नशे के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने 4 तस्करों को पकड़ा! 

25 लाख का ड्रग्स और गांजा जब्त, चारों को रिमांड पर लिया!

494

Action Against Drugs : इंदौर में नशे के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने 4 तस्करों को पकड़ा! 

Indore : क्राइम ब्रांच ने नशे के खिलाफ दो अलग-अलग मोर्चों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनसे 69.42 ग्राम एमडी ड्रग्स, 5 किलो 550 ग्राम गांजा, एक ब्रेजा कार और मोबाइल फोन समेत करीब 25 लाख रुपए का मादक पदार्थ और सामग्री जब्त की।

पहली कार्रवाई सीबी स्कीम नंबर 140 क्षेत्र में की गई, जहां एक संदिग्ध ब्रेजा कार को रोककर उसमें सवार तीन आरोपियों अन्नू चौहान (37), अमन सिंह (21) और सौरभ सिंह (20) को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी पीथमपुर (धार) के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदकर इंदौर में ऊंचे दामों पर बेचने की बात कबूली। मुख्य आरोपी अन्नू चौहान पर पहले से ही एक दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

दूसरी कार्रवाई सुपर कॉरिडोर स्थित इंफोसिस के सामने की गई, जहां जीवन सोलंकी (42) को 5.55 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। उसने नशे की लत और पैसों की जरूरत के चलते तस्करी करने की बात स्वीकार की है। फिलहाल चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।