Ratlam News: अतिक्रमण और भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रहीं

 _52 करोड़ रुपए से भी अधिक मूल्य की शासकीय भूमि मुक्त कराई गई_ 

879

अतिक्रमण और भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रहीं

रतलाम : कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में रतलाम प्रशासन द्वारा दूसरे दिन भी लगातार कार्रवाई कर के 52 करोड़ 80 लाख रुपए मूल्य की बेशकीमती शासकीय भूमि के अतिक्रमणकारियों तथा भूमाफियाओं से मुक्त कराई गई।

IMG 20230108 WA0087

कार्रवाई में एसडीएम संजीव पांडे,तहसीलदार श्रीमती अनीता चौकोटिया आदि शामिल थे।

IMG 20230108 WA0088

रविवार को की गई कार्रवाई में विरियाखेड़ी में 26 करोड़ मूल्य की 0.800 हेक्टेयर भूमि,ग्राम करौंदा में 5 करोड़ 50 लाख रूपए मूल्य की 2.200 हेक्टेयर भूमि,ग्राम घटला में 4 करोड़ 25 लाख रुपए मूल्य की 1.500 हेक्टेयर भूमि,ग्राम भटुनी में 4 करोड रुपए मूल्य की 0.350 हेक्टेयर एवं रतलाम कस्बे में 10 करोड़ रूपए मूल्य की 0.300 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई गई।