Action Against Illegal Colonies: ग्वालियर में 7 अवैध कॉलोनियों में मशीनों से ध्वस्त कराए अवैध निर्माण

235

Action Against Illegal Colonies: ग्वालियर में 7 अवैध कॉलोनियों में मशीनों से ध्वस्त कराए अवैध निर्माण

ग्वालियर: ग्वालियर शहर के आसपास अवैध कॉलोनी विकसित करने की प्रवृत्ति को सख्ती से रोकने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने राजस्व अधिकारियों को दिए हैं। इस कड़ी में गुरुवार को गिरवाई क्षेत्र में स्थित 7 अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 19.43.05

क्षेत्रीय तहसीलदार श्री दिनेश चौरसिया के नेतृत्व में गई संयुक्त टीम ने मशीनों की मदद से अवैध कॉलोनियों में डाली गईं सड़कें, सीवर लाइन व विद्युत पोल इत्यादि अवैध निर्माण नष्ट कराए। साथ ही इन अवैध कॉलोनियां विकसित करने में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी प्रस्तावित की गई है।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 19.43.06 1

तहसीलदार श्री चौरसिया ने बताया कि गिरवाई क्षेत्र में सर्वे क्र.-1055, 911, 951, 1055, 1054, 1377, 1471, 1472 व 1473 में कुछ लोगों द्वारा अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं। इन सभी को नगर निगम द्वारा विधिवत नोटिस दिए गए थे। इसके बाबजूद इन लोगों द्वारा अवैध कॉलोनियां विकसित करने की कोशिश की गई।

यह जानकारी मिलने पर गुरुवार 16 अक्टूबर को राजस्व, नगर निगम एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची। इस दौरान मशीनों की मदद से अवैध निर्माण ध्वस्त कराए गए। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।