शादी समारोह में तेज आवाज में डीजे बजाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई!
Ratlam बोर्ड की परिक्षा के समय तेज आवाज में डीजे बजाने वालों के खिलाफ पुलिस ने दो केस बनाए हैं। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने निर्देश जारी किए हैं कि परीक्षा के समय में मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा 15 के तहत पूरे जिले में लगातार कार्रवाई की जाएगी।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा का कहना हैं कि आयोजकों, होटल, मैरिज गार्डन संचालकों को खुद ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि विद्यार्थियों की परीक्षा चल रही हैं। डीजे आदि ध्वनि विस्तारक यंत्रों की तेज आवाज के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा होती हैं इसका असर परीक्षा के साथ ही उनके भविष्य पर पड़ता हैं। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने तेज आवाज में डीजे बजाने के मामले में 2 केस बनाएं हैं।
पहला केस शहर की महूरोड स्थित आनन्द मेरीज पेलेस पर बनाया जहां बुधवार की रात 11 बजे गार्डन में तेज आवाज में डीजे साउंड बजाने की शिकायत स्टेशन रोड थाना को मिली। एएसआई लक्ष्मण सिंह दायमा, चीता आरक्षक अभिषेक पाठक, राहुल मारू, हर्षल शर्मा, विशाल सेन के साथ मौके पर पहुंचे। डीजे साउंड संचालक रितेश कोहली निवासी लक्ष्मणपुर को आवाज कम करने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना। इस पर पुलिस ने डीजे संचालक के साथ ही आनंद पैलेस के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेंद्र अग्रवाल के खिलाफ केस बनाया।
दुसरा केस शहर के खातीपुरा में आयोजित शादी में तेज आवाज में डीजे बज रहा था। इस पर आयोजक राजेश कुशवाह के खिलाफ केस बनाया। कार्यवाई में एएसआई राहुल दायमा, आरक्षक राहुल मारू एवं अभिषेक पाठक की भूमिका रही।