Action : दुकानों से सैंपल लेने के आरोप में सेंट्रल कोतवाली TI लाइन अटैच

1016

Indore : सियागंज बाजार के व्यापारियों की अनधिकृत तरीके से दुकानों में सैंपल जांचने के मामले में सेंट्रल कोतवाली के टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया। जांच में पाया गया कि सब इंस्पेक्टर रानू शाक्य, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, संजय पांडे, आरक्षक रितेश और अभिजीत ने अनधिकृत तरीके से व्यापारियों की दुकानों में सैंपल जांचने पहुंचे थे।

व्यापारियों ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से थी। इसके बाद कमिश्नर ने व्यापारियों की बैठक बुलाकर उनसे बात की थी। कलेक्टर मनीष सिंह ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए थे। इस मामले में अपने अधीनस्थों को काबू में नहीं रख पाने के चलते कोतवाली टीआई अशोक पाटीदार को उपायुक्त पुलिस जोन-3 धर्मेंद्र भदोरिया ने मंगलवार रात लाइन अटैच कर दिया गया।