Action In Essential Commodity Act: कालाबाजारी के आरोप में उचित मूल्य दुकानदार के विक्रेता और प्रबंधक के खिलाफ FIR
शहडोल: जिला प्रशासन द्वारा व्योहारी नगर में शासकीय उचित मूल्य दुकान में अनियमितता और काला बाजी करने के आरोप में विक्रेता और प्रबंधक के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।
कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि व्योहारी नगरीय क्षेत्र में विपणन सहकारी समिति द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान वार्ड नंबर 1,2,3 के विक्रेता अभय पाठक और प्रबंधक अनुज सिंह द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता और कालाबाजारी करने के कारण 515 लीटर केरोसीन ,148 क्विंटल चावल और 281 क्विंटल गेहूं और अन्य सामग्री का अपयोजन किया गया। इसका मूल्य साढ़े 11 लाख रुपए से अधिक बताया गया है।
कलेक्टर ने बताया कि इन दोनों के विरुद्ध सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ खाद विभाग द्वारा व्योहारी पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है।