Action in NDPS Act: MP में 2.15 लाख का नशीला सिरप जप्त, प्रयागराज के 4 युवक गिरफ्तार

190

Action in NDPS Act: MP में 2.15 लाख का नशीला सिरप जप्त, प्रयागराज के 4 युवक गिरफ्तार

 

Bhopal। मध्य प्रदेश के सीधी में चुरहट पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान 2.15 लाख के विनरेक्स कफ सिरप, दो बाइक, तीन मोबाइल भी जब्‍त किया है। बताया गया है कि महिपाल साकेत को बिक्री करने के लिए आए युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। मास्‍टर माइंड महिपाल फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।

पुलिस के अनुसार प्रयागराज उप्र से दो बाइकों में चार व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ नशीली कफ सिरप लेकर ग्राम बडखरा एनएच 39 के किनारे गहरवार ढाबा के पास बिक्री करने आ रहे थे। यह सूचना मिलने पर

एक टीम गठित कर कार्रवाई करने पहुंचे। एक बाइक पर सूरज हेला 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 01 अंबेडकर नगर कोरांव और राजा भारतीय 19 वर्ष निवासी बरदहा प्रयागराज बैठा मिला। दूसरे पर संजय हेला 26 वर्ष निवासी बडोबर प्रयागराज और सूरज कुमार भारतीय 26 वर्ष बरदहा प्रयागराज नाम बताया। दोनों बाइक के बीच सीट में रखे हुए काले रंग के पिटठू बैगों के अंदर कोडीन फास्फेट युक्त मादक पदार्थ विनरेक्स कफ सिरप की शीशियां भरी रही। आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

*इनकी रही भूमिका*

यह कार्रवाई थाना प्रभारी चुरहट निरी. पुष्पेंद्र मिश्रा, उनि देवेंद्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी मोहनिया सउनि सुनील पाण्डेय, प्रआर. कमलभान सिंह, आर. नवीन द्विवेदी, संजीव सिंह, सतेन्द्र सिंह एवं सुभाष पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा हैं।