यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई

RTO की सतत कार्रवाई से अवैध और बगैर फिटनेस वाहन चालकों में घबराहट!

776

यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई

हरदा से अभिषेक दमाडे की रिपोर्ट

Harda : आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम द्वारा जिले में निरंतर कार्यवाही जारी हैं।शनिवार को कार्यवाहीं के दौरान 2 डंपर वाहन एक्सेडेंट बॉडी होने पर तथा अन्य वाहनों की जांच करते हुए 15 हजार रुपए की चलानी कार्यवाहीं की गई।परिवहन विभाग की सख्ती और बिना फिटनेस,बिना परमिट, एक्सेडेंट बॉडी वाहनों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

क्या कहती हैं आरटीओ
अवैध रूप से संचालित वाहनों पर कार्यवाही सतत जारी रहेंगी।
श्रीमति निशा चौहान