Action on Illegal Colonies : सिरपुर इलाके की 2 अवैध कॉलोनियों पर रिमूवल की कार्रवाई!

एयरपोर्ट विस्तार वाली भूमि पर कॉलोनाइजर ने कॉलोनी काटी, एफआईआर दर्ज!

644

Action on Illegal Colonies : सिरपुर इलाके की 2 अवैध कॉलोनियों पर रिमूवल की कार्रवाई!

Indore : नगर निगम के कॉलोनी सेल विभाग और भवन अधिकारी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए झोन क्रमांक 16 के अंतर्गत ग्राम सिरपुर तहसील में अवैध कॉलोनी का अतिक्रमण हटाया। भूमि सर्वे क्रमांक 69/1 पर अवैध कॉलोनी निर्माण एवं झोन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 77 ग्राम कैलोद करताल खसरा क्रमांक 706 पर निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी होने पर रिमूवल कार्यवाही की गई।

झोन क्रमांक 16 के अंतर्गत ग्राम सिरपुर तहसील की भूमि सर्वे क्रमांक 69/1 भूमि स्वामी संजय कांत दुबे द्वारा एयरपोर्ट विस्तार के लिए आरक्षित भूमि पर अनधिकृत कॉलोनी काटी थी, जिस पर रिमूवल की कार्यवाही की गई। उक्त कॉलोनी के अंतर्गत निर्माणाधीन 4 मकान तथा कुछ प्लिंथ स्तर के निर्माण एवं नवीन सड़क का निर्माण हटाया गया। कॉलोनाइजर पर पूर्व में एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है।
इसी प्रकार झोन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 77 ग्राम कैलोद करताल खसरा क्रमांक 706 पर निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी जिसमे एक मकान का प्लिंथ लेवल तक बना हुआ था। इसके अलावा कच्ची सड़के बनी थी। इन्हें हटाया गया और खसरा क्रमांक 724/1124/1 पर 8 मकान बने है एक प्लिंथ लेवल तक 4 स्लेब लेवल कच्चे रास्ते बने हुए थे, उन्हें भी हटाया गया। कॉलोनाइजर पर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है।