Action on Jumping Red Light : रेड लाइट जम्प करने पर लाइसेंस हमेशा के लिए निरस्त होंगे!

इंदौर में यातायात सुधार के लिये बड़ी कार्यवाही, 2750 लाइसेंस निलंबित!

728

Action on Jumping Red Light : रेड लाइट जम्प करने पर लाइसेंस हमेशा के लिए निरस्त होंगे!

Indore : शहर में रेड लाइट जम्प से दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बारे में कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ को सख्त निर्देश दिए हैं कि ऐसे वाहन चालक जो लगातार रेड लाइट जम्प करते हैं, तो उनके लाइसेंस हमेशा के लिए निरस्त किए जाएं। एक अभियान चलाया जाए और ऐसे लोगों की पहचान की जाए, जो बार-बार रेड लाइट जम्प कर रहे है।

कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि जो लोग तेज गति से वाहन चला रहे है, शराब पीकर वाहन चला रहे है या वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहे है, इन पर भी सख्त कार्यवाही की जाए। यह लोग सड़क पर होने वाली गंभीर दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार होते हैं। साथ ही जो ऑपरेटर अपनी बसें रास्ते में खड़ी करके सवारियों बैठा रहे हैं, उन पर भी कार्यवाही होना चाहिए, इससे यातायात बाधित होता है।

WhatsApp Image 2023 11 29 at 18.11.29

अप्रैल 2023 से अब तक ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट पर प्रथम अपराध पर इंदौर आरटीओ द्वारा 2750 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं। यह कार्यवाही लगातार जारी है। अब इन वाहन चालकों द्वारा फिर से रेड लाइट जम्प करने पर इन के लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। कहा गया है कि जिनके लाइसेंस निलंबित हैं, वे निलंबन अवधि में वाहन नहीं चलाए। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की टीम ने गत दो माह में मोटरयान अधिनियम के उल्लंघन में 1050 वाहनों पर कार्यवाही की जाकर लगभग 12 लाख रुपये फाइन वसूल की गई है।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) प्रदीप शर्मा ने बताया कि ऐसे वाहन चालक जिनके लाइसेंस निरस्त होंगे उनका लाइसेंस भविष्य में कभी भी किसी भी परिवहन कार्यालय से नहीं बन पाएगा। वह हमेशा के लिए वाहन चलाने से वंचित रहेंगे। जिनके लाइसेंस निलंबित किए है, उन्हें चैकिंग के दौरान अथवा दुर्घटना की स्थिति में बिना लाइसेंस के माना जाएगा, चालानी कार्यवाही के साथ उन्हें इंश्योरेंस क्लेम भी नहीं मिलेगा।