Action on Toll Company: इंदौर- उज्जैन मार्ग के टोल का अधिपत्य सड़क विकास निगम ने लिया

1079

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की विशेष रिपोर्ट

Ujjain MP: MPRDC संभाग इंदौर अंतर्गत इंदौर उज्जैन फोरलेन मार्ग पर निवेशकरता कंपनी महाकाल टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड को सस्पेंड करते हुए आज 28 जनवरी 2022 को दोपहर 12:00 बजे से टोल वसूली एमपीआरडीसी ने अपने हाथों में ली है।

उक्त मार्ग का संधारण रखरखाव कार्य ठेकेदार कंपनी महाकाल टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अनुबंध अनुसार ना किए जाने के कारण काफी समय से शिकायतें प्राप्त हो रही थी।

इन सभी कारणों के चलते मुख्यालय भोपाल एमपीआरडीसी आदेशानुसार उक्त टोल को सस्पेंड किया जाकर टोल वसूली एमपीआरडीसी ने अपने हाथों में ली|

वर्तमान में यह टोल अब शासन संचालित कर रहा है। यह जानकारी सम्भागीय महाप्रबंधक द्वारा दी गई।