सिंहस्थ 2028 की कार्ययोजना श्रद्धालुओं को केंद्र में रख बने- उज्जैन संभाग के कमिश्नर और सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह ने की समीक्षा

291

सिंहस्थ 2028 की कार्ययोजना श्रद्धालुओं को केंद्र में रख बने- उज्जैन संभाग के कमिश्नर और सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह ने की समीक्षा

उज्जैन। सिंहस्थ मेला अधिकारी एवं उज्जैन संभाग के आयुक्त श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में सोमवार शाम प्रशासन‍िक संकुल भवन के कलेक्टर कार्यालय सभागृह में सिंहस्थ 2028 की कार्ययोजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सिंहस्थ मेला अधिकारी एवं संभागायुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार सिंहस्थ 2028 की कार्ययोजना में यह ध्यान रखा जाए कि श्रद्धालुओं का आवागमन,स्नान और दर्शन सुगमता से हो, यह सभी नोडल अधिकारी सुनिश्चित करे। कार्ययोजना श्रद्धालुओं को केंद्र में रख कर उनके परिप्रेक्ष्य(दृष्टिकोण) से बने। श्रद्धालुओं का सुगमता से कम से कम समय में स्नान हो सके, कार्ययोजना में इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।

IMG 20250922 WA0158 scaled

सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री सिंह ने जिला वन मंडलाधिकारी श्री अनुराग तिवारी को शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए लेंड स्केपिंग की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री सिंह ने बैठक में सिंहस्‍थ 2028 के समय भीड़ प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक मार्गों पर वन वे करने के निर्देश दिए। साथ ही भीड प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी बिजली के खंभों और चौराहों की मार्किंग कर डीजिटलाईज करने के निर्देश दिए। बैठक में सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री सिंह ने जिला पंचायत सीईओ मंदसौर श्री अनुकुल जैन को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिले के सभी पहुंच मार्गों और मेला क्षेत्र में मापदंड अनुसार आवश्यक संकेतक लगाने की कार्ययोजना सर्वे कर बनाने के निर्देश दिए। दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट का चिन्‍हांकन कर आवश्यक संकेतक लगाने के निर्देश दिए।

 

सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री सिंह ने बैठक में सॉल‍िड वेस्ट मेनेजमेंट,पर्याप्त संख्या में अस्थाई शौचालयों व सुलभ शैाचालय ,पीपीई कीट की उपलब्धता,घाट पर एकत्रित कपडों ,मच्छरों के उन्मूलन ,पर्याप्त संख्या में सफाई मित्रों की तैनाती ,कचरा कलेक्शन पॉईन्ट और कचरा ट्रांसफर के लिए वाहनों की कार्ययोजना पर भी चर्चा की । बैठक में मेला क्षेत्र में पीएचसी ,ओपीडी ,पर्याप्त संख्या में चिकित्सक स्टॉफ,घाटों पर एम्बुलेन्स सुविधा,प्रकाश व्यवस्था ,पेशवाई मार्गों की मैपिंग, प्रमुख स्नानों के दिन भीड प्रबंधन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गों को अतिरिक्त मार्गों के रुप में चिन्हांकित करने की कार्ययोजना बनाने के दिशा निर्देश दिए।

बैठक में अपर आयुक्त उज्जैन संभाग रत्नाकर झा, कलेक्टर रोशन सिंह और संबंधित अधिकारी मौजूद थे

बैठक में जानकारी दी गई कि‍ सिंहस्थ मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जोन में विभाजित किया जाएगा। सभी जोन में प्रशासनिक कार्यालय ,पुलिस कंट्रोल रुम ,मीडिया सेंटर ,अस्पताल और फायर स्टेशन आदि आवश्यक सुविधाएं रहेगी। बैठक में यूडीए सीईओ श्री संदीप सोनी ने जानकारी दी क‍ि सिंहस्थ 2028 में सड़क मार्गो से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए त्रिस्तरीय पार्किंग सुविधा होगी। पार्किंग प्रबंधन में नवीनतम आधुनिक तकनीकी का उपयोग किया जाएगा। पैदल और बसों के माध्यम से श्रद्धालु घाट पर स्नान के लिए पहुंच सकेंगे। रेल्वे से आने वाले श्रद्धालु नईखेडी़, चिंतामण ,पंवासा और विक्रम नगर से भी श्रद्धालु बसों के माध्यम से सिहस्थ मेंला क्षेत्र में पहुंच सकेंगे।

बैठक में सिंहस्थ 2028 मेले के सफल आयोजन के लिए सिंहस्थ मेला अधिकारी द्वारा गठित दल के सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।