जबरन धर्म परिवर्तन कराकर बंधक बनाने पर हो कार्यवाही-विहिप

427

जबरन धर्म परिवर्तन कराकर बंधक बनाने पर हो कार्यवाही-विहिप

भोपाल. विदिशा जिले के सिरोंज तहसील के इकलोद गांव में एक मुस्लिम परिवार द्वारा दलित हिन्दू परिवार की बेटियों और परिवार को बंधक बनाने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में विश्व हिन्दू परिषद ने कार्यवाही की मांग की है।

राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सिरोंज को दिए आवेदन में कहा गया है कि सात और नौ साल की दो नाबालिग बच्चियों को बुर्का पहनाकर उन्हें बंधक बनाने का काम यहां के आफताब पुत्र दुलारे मियां ने किया है। दलित परिवार की महिला और उसकी बच्चियों को बंधक बनाने और जबरन धर्म परिवर्तन कराकर बुर्का पहनाने के मामले में प्रशासन से कार्यवाही की मांग करने के साथ उन्हें वहां से मुक्त कराने की भी मांग की गई है।