IAS नियाज़ खान पर सर्विस रूल के उल्लंघन पर कार्रवाई हो: मालू

पीएमओ,यूपीएससी, कार्मिक मंत्री को लिखा पत्र

902

IAS नियाज़ खान पर सर्विस रूल के उल्लंघन पर कार्रवाई हो: मालू

Bhopal: आईएएस नियाज़ खान के विवादित ट्वीट पर कार्रवाई हेतु अध्यक्ष-संघ लोक सेवा आयोग, प्रधानमंत्रीजी के कार्यालय , कार्मिक मंत्रालय को खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविन्द मालू ने 19 मार्च को लिखे पत्र में सिविल सर्विसेज कोड़ ऑफ कंडक्ट का हवाला देते हुए उनके द्वारा पहले लिखी पुस्तकों की विषयवस्तु और पहले किए सोशल मीडिया पोस्ट को नत्थी कर, कार्रवाई करने के आग्रह के साथ पत्र भेजकर उन्हें आईएएस से बर्खास्त कर, कार्रवाई की मांग की है।