
Action Started for CT Four Lane : सिटी फोरलेन के लिए दायरे में आने वाले मकानों पर निशान, नोटिस जारी, पैडों की कटाई भी शुरू!

Ratlam : शहर के चांदनी चौक से बाजना बस स्टैंड तक बनने वाली सिटी फोरलेन के लिए निगम ने कार्रवाई तेज कर दी है। 600 मीटर लंबें सीटी फोरलेन की दोनों साइडों में चांदनी चौक कार्नर से लेकर लक्कड़पीठा में तकरीबन 250 ऐसे मकान, दुकान और ओटले इसके दायरे में आ रहें हैं जिन्हें चिंहीत किया गया और सभी मकान मालिकों से दस्तावेज मंगवाकर वेरिफाई किया गया कि उनके मकान, दुकान की रजिस्ट्रीयां में कितना स्थान है इसके बाद निगम द्वारा सभी के यहां नपती कर निशान लगाएं हैं।

नोटिस जारी करने के बाद निगम सीटी फोरलेन के दायरे में आने वाले पैडों की भी कटाई शुरू कर दी है। निगम अमले ने गुरुवार को लक्कड़पीठा प्याऊ के सामने स्थित नाले के आसपास के पैडों को काटना शुरू कर दिया है अब निगम अतिक्रमण मुहिम प्रारंभ करेगा और जिन दुकान, मकान या ओटलों को चिंहित किया गया हैं उन्हें तोडेगा, निगम शुक्रवार तक उन सभी लोगों को नोटिस पंहुचा देगा जिसके बाद 3 दिन का समय दिया गया हैं। जिनके भी मकान दुकान या ओटले दायरे में आ रहें हैं उन्हें अगला कोई भी नोटिस दिए बगैर निगम कार्रवाई शुरू कर देगा!






