Kiss the Baby Bump:शादी के 3 साल बाद पापा बनने जा रहे हैं अभिनेता , पत्नी नताशा के बेबी बंप को Kiss करते हुए शेयर की तस्वीर

553

शादी के 3 साल बाद पापा बनने जा रहे हैं अभिनेता , पत्नी नताशा के बेबी बंप को Kiss करते हुए शेयर की तस्वीर

मुंबई:  इस साल कई स्टार्स के घर नन्हें बच्चों की किलकारी गूंजने वाली हैं। अब इस लिस्ट में बाॅलीवुड के हैंडसम हंक वरुण धवन का नाम भी जुड़ गया है। जी हां, वरुण धवन पापा बनने वाले हैं। हाल ही में एक्टर ने पत्नी नताशा दलाल की प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की। एक्टर ने पत्नी संग बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की।

शेयर की तस्वीर में वरुण धवन घुटने पर बैठ पत्नी के बड़े से बेबी बंप को चूमते नजर आ रहे। इस मोनोक्रोम तस्वीर में वरुण और नताशा का प्यारा सा डाॅगी भी है जो सोफे पर बैठे कपल को बड़े ही प्यार से देख रहा है। लुक की बात करें तो Mom To Be नताशा व्हाइट शाॅर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं।

वहीं वरुण व्हाइट शर्ट और जींस में दिखे। इस तस्वीर के साथ वरुण ने लिखा-हम प्रेग्नेंट हैं। बस आपका आशीर्वाद और प्यार चाहिए।’ इस मोनोक्रोम तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

 

 

वरुण धवन और नताशा दलाल ने 24 जनवरी 2021 में शादी की थी। वह और नताशा बचपन के दोस्त हैं और छठी क्लास से साथ हैं। हालांकि उन्हें प्यार एक कॉन्सर्ट के दौरान हुआ था। अब शादी के 3 साल बाद कपल के घर नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है।