पति रणबीर के साथ डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंची एक्ट्रेस आलिया भट्ट

720

पति रणबीर के साथ डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंची एक्ट्रेस आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लंबे वक्त से माता-पिता बनने की खबरों के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं.

ताजा जानकारी के मुताबिक आलिया और रणबीर रिलायंस अस्पताल पहुंच चुके हैं. माना जा रहा है कि एक्ट्रेस आज अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी का आखिरी महीना चल रहा है.

ranbir sixteen nine

अभिनेत्री ने शादी के कुछ समय बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज देकर फैंस को हैरान कर दिया था, जिसके बाद से ही अभिनेत्री को पसंद करने वाले लोग कपूर खानदान के नए सदस्य का इंतजार कर रहे हैं और अब यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

0d97facdbda46f9ef1c031fa1348dd02b4600af8042fbdda5d1222b6491a2a4b

 

आलिया भट्ट अपनी डिलीवरी के लिए मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल पहुंच गई हैं। इस मौके पर आलिया के साथ उनके पति रणबीर कपूर भी दिखे। दोनों अपनी कार में यहां पहुंचे और अभिनेत्री को सीधा अस्पताल के अंदर ले जाया गया। प्रेग्नेंसी के एलान के तुरंत बाद ही आलिया अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन में बिजी हो गई थीं। इस दौरान अभिनेत्री के चेहरे पर दिख रहे प्रेग्नेंसी ग्लो की हर किसी ने तारीफ की। आलिया भट्ट की डिलीवरी नवंबर में एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में होनी है. ऐसे में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को आज सुबह एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में जाते  देखा गया है.