Actress Asha sharma: कुमकुम भाग्य की दादी जानी-मानी अभिनेत्री आशा शर्मा का निधन

326

Actress Asha sharma: कुमकुम भाग्य की दादी जानी-मानी अभिनेत्री आशा शर्मा का निधन

मुंबईः जानी. मानी अभिनेत्री आशा शर्मा का निधन हो गया। वह 88 वर्ष की थी। आशा शर्मा के निधन की जानकारी आज सिने एंड टीवी आटिर्स्ट एसोसिएशन ने ट्विटर हैंडल पर साझा की। उन्होंने आशा शर्मा के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

आशा शर्मा ने टीवी शोज के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया था। आशा को खासतौर पर एक मां और दादी के किरदार से दर्शकों ने बीच काफी मशहूर हुई हैं। उन्होंने कुमकुम भाग्य’,’मन की आवाज प्रतिज्ञा’और’एक और महाभारत’जैसे टीवी शोज में काम किया है। आशा शर्मा ने’दो दिशाएं’,मुझे कुछ कहना है, प्यार तो होना ही था जैसी कई फिल्मों में काम किया है।आशा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 13 साल की उम्र में वॉयसओवर आटिर्स्ट के रूप में की थी।Asha Sharma - IMDb

उन्होंने 40 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। आशा शर्मा की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आदिपुरुष थी आशा शर्मा की आखिरी फिल्म फिलहाल, न तो यह पता चल पाया है कि आशा शर्मा का निधन कैसे हुआ और ना ही अंतिम संस्कार और प्रार्थना सभा को लेकर कोई जानकारी सामने आई है।

Celebrities

Anupama में आएगा जोरदार ट्विस्ट, नए किरदार की एंट्री से होगा बड़ा धमाका

फैंस सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आशा शर्मा पिछली बार प्रभास और कृति सेनन स्टारर ‘आदिपुरुष’ में नजर आई थीं

National Film Awards : नेशनल फिल्म अवार्ड्स में मनोज बाजपेयी की ‘गुलमोहर’ बेस्ट हिंदी फिल्म!