Actress Pooja Bhatt Got Corona: मास्क लगाने की लोगों से की गुहार

ठीक 3 साल बाद, मैं पहली बार कोविड पॉजिटिव हुई हूं

806

Actress Pooja Bhatt Got Corona: मास्क लगाने की लोगों से की गुहार

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा. हाल ही में एक्ट्रेस किरण खेर कोविड-19 पॉजिटिव हुईं थी और अब एक्ट्रेस पूजा भट्ट कोरोना से पीड़ित हैं.

 

पूजा भट्ट ने अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है. पूजा भट्ट ने बताया है कि फुली वैक्सीनेटेड होने के बाद भी उन्हें 3 साल में पहली बार कोरोना हुआ है.

पूजा भट्ट हुईं कोविड-19 पॉजिटिव

दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘तीन साल पहले आज के ही दिन पीएम मोदी की सलाह पर लोग बर्तन बजाकर कोरोना वायरस को देश से भगा रहे थे’ इस पर कमेंट करते हुए पूजा भट्ट ने लिखा, ‘और ठीक 3 साल बाद, मैं पहली बार कोविड पॉजिटिव हुई हूं. आप सभी मास्क पहनो! कोविड अभी भी आपके पास है और पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होने के बाद भी आप तक पहुंच सकता है. उम्मीद है कि मैं जल्द ही अपने ठीक हो जाऊंगी.’

 

 

फैंस ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

पूजा भट्ट के इस ट्वीट के बाद उनके दोस्तों और फॉलोअर्स उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं. फैंस जल्द उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं. फिल्म निर्माता ओनिर ने लिखा है- ‘जल्दी ठीक हो जाओ पूजा. आपको प्यार और एनर्जी भेज रहा हूं,’

पूजा भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछले साल थ्रिलर चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट में नज़र आई थीं. इससे पहले पूजा भट्ट महेश भट्ट की सड़क 2 में दिखाई दी थीं. वहीं पूजा भट्ट वेब शो बॉम्बे बेगम्स में दिखी थीं.

Navjot Singh Sidhu : “सॉरी, अब तुम्हारा इंतजार नहीं कर सकती.”..