अभिनेत्री सारा अली खान पर्यटन नगरी महेश्वर पहुंची, नर्मदा घाट पर घूमी

फ़िल्म लुकाछिपी-2 की शूटिंग करेंगी

4106

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

महेश्वर: अभिनेत्री सारा अली खान आज अपनी माँ अमृता सिंह के साथ खरगोन जिले की पर्यटन नगरी महेश्वर पहुंची। सारा अली कल 24 जनवरी को फ़िल्म लुकाछिपी-2 के गाने की शूटिंग करेगी।

इस दौरान मां के साथ सारा ने नर्मदा के किनारे आहिल्या घाट पर घूमीं और किला परिसर भी घूमा। अमृता सिंह और सारा अली ने माँ देवी आहिल्या द्वारा स्थापित महेश्वरी साड़ी के केन्द्र रेवा सोसाइटी का अवलोकन भी किया।

 

अभिनेत्री सारा अली खान ने महेश्वर के विश्व प्रसिद्ध नर्मदा तट स्थित अहिल्या घाट और किले पर शूटिंग स्थल का जायजा लिया। महेश्वर में कल 24 जनवरी अभिनेता विक्की कौशल के साथ गाने की शूटिंग करेगी।

बताया जा रहा है की फ़िल्म लुकाछिपी-2 एक दिन की शूटिंग होना है।