

Actress’s Reaction on Pahalgam Incident: अनन्या पांडे से लेकर कंकना रणोत तक सभी ने जताया दुःख !
भयानक हमला है, जिसे कभी नहीं भुलाया जाएगा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को गम और गुस्से में डुबो दिया है। इस नृशंस हमले में कई निर्दोष पर्यटक मारे गए, जो सिर्फ कश्मीर की खूबसूरती देखने आए थे। अब कई परिवार हमेशा के लिए उजड़ चुके हैं और इस बर्बरता के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर आवाज़ उठा रहा है।
बॉलीवुड भी इस घटना से अछूता नहीं रहा। इंडस्ट्री की कई नामचीन अभिनेत्रियों ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस भयावह हमले पर दुख जताया और पीड़ितों के परिवारों के लिए संवेदनाएं प्रकट कीं।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश आक्रोश में है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले में कई मासूमों की जान चली गई है। इन लोगों का कसूर सिर्फ इतना था कि ये खूबसूरती देखने आए थे। अब कई परिवार उजड़ गए हैं और इस भयानक घटना को देखकर पूरे देश का दिल दहल गया है। कई एक्ट्रेसेस ने भी अब इस हमले पर रिएक्शन दिया है और दुख जताया है।
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर कर लिखा, ‘कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया। उनके परिवारों के लिए हार्दिक प्रार्थनाएं और संवेदनाएं। ये एक भयानक हमला है, जिसे कभी नहीं भुलाया जाएगा।’
कंगना रनौत
कंगना रनौत का इस हमले के बाद गुस्सा फूट पड़ा है और वो काफी भड़की हुई हैं। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी इस अटैक की एक दिल तोड़ देनी वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘उन्होंने उन नागरिकों पर खुली गोलीबारी की जिनके पास अपनी रक्षा के लिए कुछ भी नहीं था, इतिहास में हर युद्ध, युद्ध के मैदान में ही लड़ा गया है, जब से इन नपुंसकों को हथियार मिले हैं, वो निहत्थे पर गोली चला रहे हैं। निर्दोष लोग, इन कायरों से कैसे लड़ें? जो सिर्फ लड़ाई के मैदान के बाहर लड़ना चाहते हैं।’
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने हमले पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘पहलगाम से खबर दिल दहला देने वाली है। निर्दोष लोगों की जान चली गई। टूरिस्ट्स, परिवार, लोग जो बस…जी रहे थे। खूबसूरती की तलाश। शांति ढूंढ रहे थे और अब सिर्फ दुख ही दुख है और इसका असहनीय वजन। जब भी ऐसा कुछ होता है, तो ये हमारी मानवता को खत्म करता है। उन आत्माओं को शांति मिले और जो लोग पीछे रह गए हैं उन्हें किसी तरह शक्ति मिले।’
Kareena Kapoor
करीना कपूर खान
करीना कपूर ने भी आतंकी हमले पर दुख जताया है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कहा, ‘पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए दिल टूट गया है। खोई हुई जिंदगियों के लिए प्रार्थना कर रही हूं। #पहलगाम।’
भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर ने लिखा, ‘पहलगाम हमले से दिल टूट गया। उन लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। भारत में इस हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। आज निर्दोष लोगों की जान चली गई। जो हुआ उससे सचमुच हिल गई हूं। ओम शांति।’
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने लिखा, ‘पहलगाम में जो हुआ वो भयानक और दिल तोड़ देने वाला है। सेंसलेस वायलेंस में खोई गई निर्दोष जिंदगियों को कभी भी जस्टिफाई नहीं किया जा सकता। हम इस दुखद समय में पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।’
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे भी इस वक्त बेहद दुखी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘पहलगाम में हुए दुखद हमले से मन आहत है। उन सभी लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना करती हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई।’