Ad Controversy : आमिर खान के विज्ञापन पर BJP के MP ने विरोध जताया

कंपनी के MD को लिखा 'इससे हिंदुओं में अशांति फैल रही!'

701
Ad Controversy: BJP MP protests against Aamir Khan's advertisement

Ad Controversy : आमिर खान के विज्ञापन पर BJP के MP ने विरोध जताया

Mumbai : एक टायर्स कंपनी के विज्ञापन में एक्टर आमिर खान (Actor Aamir Khan) ने सड़कों पर पटाखे न फोड़ने की अपील की है। ये रोड सेफ्टी और सोशल अवेयरनेस पर जोर देने वाला कंपनी की विज्ञापन सीरीज (Ad Series) का हिस्सा है।

इस नए विज्ञापन पर विवाद शुरू हो गया। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ से BJP MP अनंत कुमार हेगड़े (Ananth Kumar Hegde) ने अभिनेता आमिर खान के इस विज्ञापन पर आपत्ति जताई है। इसमें आमिर खान ने लोगों से सड़कों पर पटाखे न फोड़ने की अपील की है।

Ad Controversy (mediawala)

रोड सेफ्टी और सोशल अवेयरनेस पर जोर देने वाला यह विज्ञापन एक टायर कंपनी की एक सीरीज का एक हिस्सा है। फिलहाल मामले में कंपनी की ओर से बयान नहीं आया। उधर, सोशल मीडिया (Social Media) पर भी इसके खिलाफ ट्रेंड शुरू हो गया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े (Anant Hegde) ने कंपनी के MD और CEO अनंत वर्धन गोयनका (Anant Vardhan Goenka) को लेटर लिखकर कहा कि जन मुद्दों के प्रति कंपनी के विशेष ध्यान की सराहना की जानी चाहिए।

Ad Controversy

लेकिन, सड़कों पर पटाखे फोड़ने को लेकर जागरूकता फैलाने के साथ ही शुक्रवार और अन्य महत्वपूर्ण दिनों पर मुस्लिमों का नमाज के नाम पर सड़कों को ब्लॉक करना भी संबोधित करने की जरूरत है।

हेगड़े ने यह भी कहा कि कई शहरों में यह दृश्य आम हो गया, जहां मुस्लिम नमाज अदा करने के नाम पर सड़क जाम करते हैं। उस वक्त एंबुलेंस और अग्निशमन गाड़ियां भी ट्रैफिक में फंस जाती है, जिससे लोगों की जान तक चली जाती है।
विज्ञापन से अशांति

Ad Controversy (mediawala)

MP ने अपना ये लेटर सोशल मीडिया (Facebook) पर भी अपलोड किया, जिसमें यूजर्स ने उनके बयान पर आपत्ति जताई। सांसद ने कहा कि इस विज्ञापन से हिंदुओं में अशांति फैल रही है। उम्मीद है कि भविष्य में कंपनी हिंदू भावनाओं का सम्मान करेगी।

Also Read: IAS-PCS अधिकारी बेच रहे हैं पुलिस थाने, जानिए किसने लगाया यह गंभीर आरोप 

हेगड़े ने गोयनका से कंपनी के विज्ञापन में ध्वनि प्रदूषण के मुद्दे को भी हाइलाइट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर दिन हमारे देश में अजान के वक्त मस्जिदों के ऊपर लगे माइक से तेज आवाज निकलती है। इससे अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को असुविधा होती है।

Ad Controversy

आमिर खान पर निशाना साधते हुए हेगड़े ने लिखा है कि इन दिनों गैर-हिंदू ऐक्टर्स (Non Hindu Actors) का एक ग्रुप हमेशा हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। जबकि, वे कभी भी अपने समुदाय के गलत कामों को उजागर करने की कोशिश नहीं करते!

Also Read: सौ करोड़ को टीका: बड़ी कामयाबी भी विवेक के फ्रेम में ही देखें!