Additional Charge: DOPT सेक्रेटरी तुहिन कांता पांडे छुट्टी पर,IAS वी श्रीनिवास को अतिरिक्त प्रभार
नई दिल्ली: Additional Charge: DOPT सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे छुट्टी 20 दिसंबर से छुट्टी पर जा रहे हैं। इस दौरान उनका कार्य IAS वी श्रीनिवास अतिरिक्त रूप से देखेंगे।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1987 बैच के अधिकारी तुहिन कांता पांडे की छुट्टी पर अनुपस्थिति की अवधि के दौरान कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार वी श्रीनिवास (IAS: 1989) को 20.12 2024 से 25.12.2024 तक सौंपा गया है।
वर्तमान में, श्रीनिवास प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग तथा पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सचिव हैं। श्रीनिवास अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ डीओपीटी के सचिव का कार्य भी देखेंगे।