Additional Charge: 1992 बैच के IAS अधिकारी अरुनिश चावला को संस्कृति मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार

411
Additional Charge

Additional Charge: 1992 बैच के IAS अधिकारी अरुनिश चावला को संस्कृति मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1992 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी अरुनिश चावला को संस्कृति मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। चावला वर्तमान में फॉर्म्सक्यूटिकल्स विभाग के सचिव हैं और उन्हें यह दायित्व संस्कृति सचिव गोविंद मोहन के गृह सचिव नियुक्त होने पर अगली व्यवस्था होने तक दिया गया है।

Also Read: IAS Reshuffle : कर्नाटक में प्रशासनिक फेरबदल, 7 IAS अधिकारियों का तबादला, कपिल मोहन बने राजस्व विभाग के ACS  

इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।