Additional Charge To 1989 Batch IAS Officer: IAS अफसर को केंद्र में अतिरिक्त प्रभार

683
Major Administrative Reshuffle

Additional Charge To 1989 Batch IAS Officer: IAS अफसर को केंद्र में अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के केरल कैडर के 1989 बैच के अधिकारी राजेश कुमार सिंह को केंद्र सरकार ने अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड विभाग के सेक्रेटरी का दायित्व भी सौंपा गया है।
राजेश कुमार सिंह वर्तमान में टेक्सटाइल मंत्रालय के सचिव हैं और वे 1991 बैच की IAS अधिकारी रचना शाह के अवकाश अवधि में उनके विभाग का कार्य भी अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ अतिरिक्त रूप से देखेंगे।

IMG 20230510 145757 1