Additional Charge To 2 IPS Officers: 2 आईपीएस अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार

774
DPC For IPS Promotion:

Additional Charge To 2 IPS Officers: 2 आईपीएस अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार

भोपाल: राज्य शासन ने आज अलग-अलग आदेश जारी कर दो IPS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के 2014 के अधिकारी अविजीत कुमार रंजन को वर्तमान कार्य के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक जिला नरसिंहपुर के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वह वर्तमान में सेनानी 35 वीं बटालियन विसबल मंडला के पद पर पदस्थ हैं।

इसी प्रकार भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के अधिकारी प्रमोद कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया को अस्थाई रूप से वर्तमान कार्य के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक पीटीएस उमरिया के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है।