5 IPS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार
भोपाल: मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा आज प्रदेश के 5 वरिष्ठ अधिकारियों को अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार भी सौंपे गए है।
ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा को आईजी विसबल रेंज ग्वालियर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार अभय सिंह आईजी देहात जोन भोपाल को आईजी विसबल रेंज भोपाल और आईजी दूरसंचार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु डीआईजी ग्वालियर को डीआईजी चंबल रेंज का, ललित शाक्यवार डीआईजी छतरपुर को डीआईजी सागर रेंज का और मुकेश कुमार श्रीवास्तव डीआईजी बालाघाट रेंज को डीआईजी शहडोल रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।