

Additional Charge to IAS: सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष का काम देखेंगे 99 बैच के IAS अधिकारी!
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1999 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी अमनदीप गर्ग को अध्यक्ष सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अमनदीप मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरमेंट, फॉरेस्ट और क्लाइमेट चेंज में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत है और उन्हें यह अतिरिक्त जवाबदारी दी गई है।
इस संबंध में डीओपीटी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि जब तक इस पद पर नियमित नियुक्ति नहीं हो जाती या कोई और आदेश नहीं हो जाते, अमनदीप गर्ग के पास यह अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा।
इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं