Additional Charge To IAS Officer At Centre:1989 बैच के IAS अफसर को मिला अतिरिक्त प्रभार

524
Major Administrative Reshuffle

Additional Charge To IAS Officer At Centre:1989 बैच के IAS अफसर को मिला अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के राजस्थान कैडर के 1989 बैच के अधिकारी रोहित कुमार सिंह को केंद्र सरकार ने अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ कंज्यूमर अफेयर्स विभाग के सेक्रेटरी का दायित्व भी सौंपा है।

रोहित कुमार सिंह वर्तमान में फूड और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन विभाग के सचिव हैं और वे 1990 बैच के उड़ीसा कैडर के IAS अधिकारी संजीव चोपड़ा की अवकाश अवधि में उनके विभाग का कार्य भी अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ अतिरिक्त रूप से संभालेंगे।

इस संबंध में डीओपीटी द्वारा आज आदेश जारी किए गए हैं।

देखिए आदेश:

IMG 20230512 135532 1