Additional Charge To IAS Officers: 2 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार 

Additional Charge To IAS Officers:

469

Additional Charge To IAS Officers: 2 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार 

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने 2 IAS अधिकारियों को अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा हैं। IAS अफसर सत्यनारायण राठौर को अब छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड का भी प्रभार सौंपा गया है। वे वर्तमान में रजिस्टार फर्म्स और सोसाइटी के साथ ही एमडी स्वच्छ भारत मिशन भी हैं।

इसी प्रकार इसी प्रकार धर्मेश कुमार साहू को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ वेयरहाउस कॉरपोरेशन लिमिटेड का एमडी भी बनाया गया है। वे रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के CEO हैं।