Additional Charge To IAS Officers : SN मिश्रा को वर्तमान दायित्वों के साथ APC का अतिरिक्त प्रभार
भोपाल: मध्य प्रदेश में आज वरिष्ठ IAS अधिकारियों को वर्तमान दायित्वों के साथ साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1990 बैच के वरिष्ठ अधिकारी एसएन मिश्रा को अपने वर्तमान दायित्वों उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास,जनजातीय कल्याण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के साथ-साथ कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1997 बैच के अधिकारी प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग सुखबीर सिंह को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
एस एन मिश्रा द्वारा कृषि उत्पादन आयुक्त का कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती वीरा राणा मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन कृषि उत्पादन आयुक्त मध्यप्रदेश के प्रभार से मुक्त होगी। वे माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष पद पर भी बनी रहेगी।
प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर जे एन कंसोटिया उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। वे अपर मुख्य सचिव वन विभाग बने रहेंगे।