Additional Charge to IAS Rajat Mishra: केंद्र में 92 बैच के IAS अधिकारी रजत मिश्रा को मिला एडिशनल चार्ज

852
CG News
Shortage of IAS Officers

Additional Charge to IAS Rajat Mishra: केंद्र में 92 बैच के IAS अधिकारी रजत मिश्रा को मिला एडिशनल चार्ज

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में राजस्थान कैडर के 1992 बैच के अधिकारी रजत कुमार मिश्रा को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ फर्टिलाइजर्स विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
रजत कुमार मिश्रा केमिकल और पेट्रोकेमिकल विभाग के सचिव हैं। अब वे निवेदिता शुक्ला वर्मा की अवकाश अवधि में फर्टिलाइजर्स विभाग का काम भी देखेंगे। निवेदिता उत्तर प्रदेश कैडर की 1991 बैच की IAS अधिकारी हैं।

Screenshot 20231223 1512172