Additional Charge to IPS Officers: ग्वालियर और इंदौर के DIG को अतिरिक्त प्रभार

662
Additional SP Transfer

Additional Charge to IPS Officers: ग्वालियर और इंदौर के DIG को अतिरिक्त प्रभार

भोपाल: राज्य के पुलिस मुख्यालय ने 2 IPS अधिकारियों को वर्तमान दायित्व के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार आवंटित किया है।

IMG 20250825 WA0184

ग्वालियर रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक 2009 बैच के IPS अधिकारी अमित सांघी को वर्तमान दायित्व के साथ उप पुलिस महानिरीक्षक विसबल रेंज ग्वालियर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इसी प्रकार उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण इंदौर 2010 बैच के IPS अधिकारी निमिष अग्रवाल को उप पुलिस महानिरीक्षक विसबल रेंज इंदौर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है इस संबंध में PHQ द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।