Additional Charge To Joint Collector Bhana: संयुक्त कलेक्टर अनिल भाना नगर निगम आयुक्त का काम भी देखेंगे

796

Additional Charge To Joint Collector Bhana: संयुक्त कलेक्टर अनिल भाना नगर निगम आयुक्त का काम भी देखेंगे

Ratlam । संयुक्त कलेक्टर अनिल भाना रतलाम नगर निगम आयुक्त का काम भी देखेंगे।रविवार को निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उनका उपचार चलने से वह अवकाश पर हैं। लाडली बहना योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण और सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई अवरोध ना आए,ऐसे में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने संयुक्त कलेक्टर भाना को निगम कमिश्नर का काम तत्काल देखने के निर्देश दिए। भाना आज पदभार ग्रहण करेंगे।