Additional Charge to NVDA SE: अधीक्षण यंत्री राउत को NVDA में अतिरिक्त प्रभार

464

Additional Charge to NVDA SE: अधीक्षण यंत्री राउत को NVDA में अतिरिक्त प्रभार

 

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर श्याम सुंदर राउत अधीक्षण यंत्री, मुख्य अभियंता इंदिरा सागर परियोजना सनावद को अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ अधीक्षण यंत्री, नर्मदा विकास मंडल क्रमांक 10 धार के पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है।

IMG 20240315 WA0170

राउत द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर राजेश सिंह मंडलोई अधीक्षण यंत्री नर्मदा घाटी विकास मंडल क्रमांक 10 धार अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।