वरिष्ठ IAS अशोक वर्णवाल और गोपाल डाड को अतिरिक्त प्रभार

989
IAS

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2000 बैच के अधिकारी एमके अग्रवाल के रिटायर होने पर सचिव पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार 1991 के वरिष्ठ आईएएस अशोक वर्णवाल को सौंपा है।

वे अपने वर्तमान दायित्व के साथ यह भी कार्य अतिरिक्त रूप से देखेंगे।

इसी प्रकार अग्रवाल के रिटायर होने पर आयुक्त पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण और संचालक विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति विकास का प्रभार 2008 के आईएएस अधिकारी गोपाल चंद्र डाड को सौंपा गया है। वे अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ यह कार्य भी अतिरिक्त रूप से देखेंगे।

इस संबंध में जारी आदेश की प्रति हम यहां दे रहे हैं:

WhatsApp Image 2021 11 30 at 6.37.55 AM

Also Read: Flashback: सेवानिवृत्ति के दस वर्ष, मेरे जीवन का स्वर्णिम काल