Additional Coach in 24 Trains : WR की 12 जोड़ी ट्रेनों में फर्स्ट, सेकंड एसी के कोच बढ़ेंगे!

इनमें 8 ट्रेनें इंदौर से चलेंगी जिनमें ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे!

750

Additional Coach in 24 Trains : WR की 12 जोड़ी ट्रेनों में फर्स्ट, सेकंड एसी के कोच बढ़ेंगे!

Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली तथा रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों के रैक को मानकीकृत करने के लिए अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। इससे यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी और ज्यादा यात्री इन ट्रेनों से यात्रा कर सकेंगे। इन 12 जोड़ी ट्रेनों में फर्स्ट और सेकंड एसी के अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं।

गाड़ियों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

– गाड़ी संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस में 1 दिसंबर से तथा गाड़ी संख्या 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 2 दिसंबर से एक फर्स्ट एसी एवं एक सेकंड एसी के अतिरिक्त कोच लगेंगे।

– गाड़ी संख्या 20921 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस में 3 दिसम्बर से तथा गाड़ी संख्‍या 20922 लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 4 दिसंबर से फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्या 22917 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार में 7 दिसंबर से तथा गाड़ी संख्या 22918 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 8 दिसंबर से फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्या 22901 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 1 दिसंबर से तथा गाड़ी संख्या 22902 उदयपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 2 दिसम्बर से फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस में 1 दिसंबर से तथा गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस में 3 दिसंबर से फर्स्ट एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस में 3 दिसंबर से तथा गाड़ी संख्या 19322 पटना-इंदौर एक्‍सप्रेस में 5 दिसम्बर से एक फर्स्ट एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस में 5 दिसंबर से तथा गाड़ी संख्या 19314 पटना-इंदौर एक्‍सप्रेस में 7 दिसंबर से फर्स्ट एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्या 20936 इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस में 4 दिसंबर से तथा गाड़ी संख्या 20935 गांधीधाम-इंदौर एक्सप्रेस में 5 दिसंबर से फर्स्ट एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्या 22941 इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस में 5 दिसंबर से तथा गाड़ी संख्या 22942 उधमपुर इंदौर एक्सप्रेस में 7 दिसंबर से फर्स्ट एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस में 2 दिसंबर से तथा गाड़ी संख्या 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस में 4 दिसंबर से फर्स्ट एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्या 19307 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में 1 दिसंबर से तथा गाड़ी संख्या 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस में 2 दिसंबर से फर्स्ट एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

– गाड़ी संख्या 12913 इंदौर-नागपुर एक्सप्रेस में 4 दिसंबर से तथा गाड़ी संख्या 12914 नागपुर-इंदौर एक्सप्रेस में 5 दिसंबर से फर्स्ट एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।