MP Budget for 24-25: बजट पर विभागों के साथ मैराथन बैठक 21 मई से

उर्जा, नवकरणीय उर्जा,उच्च शिक्षा और कुटीर ग्रामोद्योग से होगी शुरुआत

329

MP Budget for 24-25: बजट पर विभागों के साथ मैराथन बैठक 21 मई से

भोपाल: वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट कैसा होगा। किस योजना और किस काम के लिए कितनी राशि खर्च की जाएगी इसको लेकर वित्त विभाग प्रदेश के 56 सरकारी विभागों के साथ मंथन शुरु करने जा रहा है। सबसे पहले 21 मई से शुरुआत उर्जा विभाग, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा, उच्च शिक्षा विभाग और कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभागों के साथ होगी।
संचालक बजट ने सभी सरकारी महकमों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर कहा है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट अनुमान के लिए वे अपने प्रशासकीय विभाग, विभागाध्यक्ष कार्यालय के बजट अधिकारियों के साथ वित्त विभाग के उप सचिव स्तर पर चर्चा करने के लिए 21 मई से आयोजित होंने वाली बैठकों में मौजूद रहे। बैठकों की शुरुआत सुबह ग्यारह बजे से होगी। पहले दिन 21 मई को सबसे पहले 11 बजे उर्जा विभाग और नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा होगी इसके बाद साढ़े ग्यारह बजे उच्च शिक्षा कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग के साथ चर्चा होगी। इसके बाद इसी दिन दोपहर बारह बजे धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, आनंद विभाग और दोपहर तीन बजे औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग, दोपहर साढ़े तीन बजे लोक सेवा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ वित्त विभाग के अधिकारी चर्चा करेंगे। बैठकों का यह दौर 30 मई तक जारी रहेगा। इसमें लगभग 56 विभागों के अफसरों के साथ मैराथन बैठकें होंगी। सभी से बजट अनुमानों पर खर्चो और जरुरतों को लेकर बात होगी।