

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन रेंज द्वारा आगामी त्योहारों (होली, धुलेंडी, रंगपंचमी, रंगतेरस) को दृष्टिगत रखते ली विशेष मीटिंग – दिये आवश्यक निर्देश ।
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना के निर्देश पर मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन रेंज श्री उमेश जोगा द्वारा आगामी त्योहारों (होली, धुलेंडी, रंगपंचमी, रंगतेरस) को दृष्टिगत रखते जिला पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर मंगलवार शाम जिले के समस्त अधिकारियों के साथ मीटिंग आयोजित की गई।
इस विशेष मीटिंग में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता कुरील समेत जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन रेंज श्री उमेश जोगा का पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सिंह सोलंकी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
*मीटिंग में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश-:*
1. जिले में वर्ष 2025 के माह जनवरी एवं फरवरी में मादक पदार्थ से संबंधित जिले में हुई कार्यवाहियों की सराहना करते हुए मादक पदार्थ में संलिप्त तस्करों की सख्ती से धरपकड़ हेतु निर्देशित किया इसके साथ ही कार्यवाही को और अधिक बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
2. आगामी त्योहारों होली,धुलेंडी, रंगपंचमी, रंगतेरस को दृष्टिगत रखते जिले के 76 संवेदनशील स्थानों पर विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु शांति समिति एवं आयोजकों की बैठक आयोजित कर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
3. बीट प्रणाली को जिले में प्रभावी रूप से लागू करने हेतु निर्देशित किया।
4. 122 एवं जिलाबदर की कार्यवाही करने हेतु किया निर्देशित।
5. गंभीर एवं चिन्हित अपराधों, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा की आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन रेंज श्री उमेश जोगा द्वारा मंदसौर जिले के समस्त जिलेवासियों से आगामी त्योहारों को हर्षोल्लास से मनाने हेतु अपील की गई ।