

Additional Secretary Level Empanelment: केंद्र में 24 IAS अधिकारी अतिरिक्त सचिव स्तर के लिए इंपैनल्ड,1998 से 2000 बैच के IAS शामिल
नई दिल्ली: Additional Secretary Level Empanelment: केंद्र में 24 IAS अधिकारी अतिरिक्त सचिव स्तर के लिए इंपैनल्ड किए गए हैं। इन अधिकारियों में 1998 से 2000 बैच के IAS शामिल है।
Read more…
Secretary Level Empanelment: केंद्र में सचिव पद के लिए 37 अधिकारी इंपैनल्ड, MP के विवेक अग्रवाल सहित 4 IAS अधिकारी शामिल
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने शनिवार को केंद्र में अतिरिक्त सचिव/अतिरिक्त सचिव समकक्ष स्तर के पदों के लिए 24 IAS अधिकारियों के पैनल को मंजूरी दे दी।
*इंपैनल्ड अधिकारियों की सूची इस प्रकार है:*
*अपर सचिव:*
विशाल गगन (IAS: 1998: OD)
हिरदेश कुमार (IAS: 1999: AGMUT)
नवदीप रिनवा (IAS: 1999: UP)
पुनीत यादव (IAS: 1999: पश्चिम बंगाल)
दिवाकर नाथ मिश्रा (IAS: 2000: AM)
एस. सुरेश कुमार (IAS: 2000: AP)
सोलोमन अरोकियाराज (IAS: 2000: AP)
जीतेन्द्र श्रीवास्तव (IAS: 2000: BH)
एन. सरवण कुमार (IAS: 2000: BH)
आनंद सिंह (IAS: 2000: KL)
पी. हेमलता (IAS: 2000: KN)
वी. पोन्नुराज (IAS: 2000: KN)
निरंजन सुधांशु (IAS: 2000: MH)
पीयूष सिंह (IAS: 2000:MH)
अभिजीत सिन्हा (IAS: 2000: NL)
मंजू राजपाल (IAS: 2000:RJ)
डी. आनंदन (IAS: 2000:MH)
दीपक अग्रवाल (IAS: 2000:UP)
मनमीत कौर नंदा (IAS: 2000: WB)
*अपर सचिव समकक्ष:*
सोनल मिश्रा (IAS: 1996:GJ)
मनीष ठाकुर (IAS: 1998:AM)
इंद्रा मल्लो (IAS: 1998:MH)
अरुण कुमार सिन्हा (IAS: 1999: MN)
शुनचोन्नगम जे. चिरू (IAS: 1999: TN)