Additional SP Removed: कटनी के एडिशनल एसपी हटाए गए By Mediawala - February 29, 2024 887 FacebookTwitterWhatsAppReddIt SPS Transfer Additional SP Removed: कटनी के एडिशनल एसपी हटाए गए भोपाल: राज्य शासन गृह विभाग ने आज एक आदेश जारी कर कटनी के एडिशनल एसपी मनोज कुमार केडिया को हटा दिया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पदस्थ किया गया है।