15 अगस्त पर ADG इंटेलीजेंस आदर्श कटियार, CP हरिनारायण चारी को मिलेगा राष्ट्रपति का पदक

50 पुलिस अफसरों और जवानों को सीएम लगाएंगे मैडल

850

भोपाल: एडीजी इंटेलीजेंस आदर्श कटियार, इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा सहित प्रदेश के 50 पुलिस अफसर और जवानों को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में  राष्ट्रपति के पुलिस पदक से नवाजा जाएगा। इन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पदक देंगे।। इन अफसरों के पदक दिए जाने का ऐलान पिछले साल 15 अगस्त और इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर किया गया था।

इनको मिलेगा विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक

विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक एडीजी एजेके राजेश गुप्ता , एडीजी इंटेलीजेंस आदर्श कटियार, एडीजी प्रशासन डी श्रीनिवास राव, खेल संचालक एवं एडीजी रवि गुप्ता, डीएसपी रेडियो इंदौर सुभाष सिंह, निरीक्षक एम एवं स्टेनो डीजीपी कार्यालय निरंजन कुमार, पुलिस रेडियो इंस्पेक्टर प्रमोद पीटर, सीआईडी के प्रधान आरक्षक लल्लू राम त्यागी को दिया जाएगा।

इन्हें मिलेगा सराहनीय सेवाओं के लिए पदक

इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा, आईजी सागर अनुराग कुमार, एसपी ग्वालियर अमित सांघी,सुंदर सिंह कनेश एएसपी नीमच, मनु व्यास एसपी लोकायुक्त भोपाल, दिलीप सिंह तोमर एआईजी ईओडब्ल्यू, एआईजी ईओडब्ल्यू पल्लवी त्रिवेदी, डिप्टी कमांडेंट 36 वीं बटालियन चंद्रशेखर कौशिक, डीएसपी ईओडब्ल्यू डीएस चौहान, डिप्टी कमांडेंट 13 वीं बटालियन महेंद्र कुमार छारी, डीएसपी इंदौर हरिसिंह रघुवंशी, उपनिरीक्षक एम प्रशासन सुधाकर निरखे, निरीक्षक एम आईजी इंदौर कार्यालय सुनील कुमार जैन, डीएसपी लोकायुक्त सूर्यकांत अवस्थी, निरीक्षक इंदौर पीटीसी धैर्यशील येवले, निरीक्षक रेडियो सुरेश कुमार गुप्ता, निरीक्षक ईओडब्ल्यू डॉ. दिनेश जोशी, निरीक्षक लोकायुक्त वीरेंद्र कुमार सिंह, इंदौर आरएपीटीसी में पदस्थ सूबेदार विनोद कुमार भाटेवार, पुलिस मुख्यालय में पदस्थ सूबेदार हिमांशु त्रिवेदी, सीधी जिले में पदस्थ उपनिरीक्षक राम सुंदर सिसौदिया, सहायक उपनिरीक्षक सीआईडी विनोद कुमार सिंह,  पुलिस ट्रैनिंग कॉलेज इंदौर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक हरिप्रसाद तिलवे, पुलिस रेडियो मुख्यालय में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुरेंद्र कुमार मिश्रा, प्रशासन शाखा में पदस्थ आरक्षक उवेश खान, पुलिस रेडियो मुख्यालय में पदस्थ आरक्षक भारत कुमार मजुमदार, उपनिरीक्षक प्रबंध शाखा में पदस्थ राम वर्मा को दिया जाएगा।

इनको मिलेगा वीरता पदक

नक्सलियों को मार गिराने पर सागर एसपी तरुण नायक और रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी को राष्टÑपति का वीरता पदक दिया जाएगा। तरुण नायक उस वक्त हॉक फोर्स के कमांडेंट थे, जबकि तिवारी बालाघाट एसपी थे। उपनिरीक्षक हिम्मत सिंह, एएसआई अजीत सिंह, विपिन खालको, रामपदम, प्रधान आरक्षक बेसाखू लाल और रवि द्विवेदी को पुलिस वीरता पदक दिया जाएगा।